Wednesday, February 27, 2008
आइये जारी रखें अपनी शैतानियाँ
यार लोग सोचते होंगे कि कॉपीराइट का सवाल उठाकर उन्होंने कोई नई चीज़ की. ये सच नहीं है. कॉपीराइट एक ऐसा इश्यू है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं. और सचेत हैं. मैंने दिनेशराय द्विवेदी की पोस्ट का हवाला देते हुए स्वप्नदर्शी से अपने पत्राचार को आपके साथ इसलिये शेयर किया कि एक तो इस पर आपकी राय जान ली जाय और दूसरे स्वप्नदर्शी भी जान सकें कि हिंदुस्तान में इस कॉपीराइट को लेकर क्या रवैया है. मुझे उम्मीद थी कि इस विषय में ब्लॉग और इंटरनेट के धुरंधर खिलाडी कुछ कहेंगे लेकिन उनकी हिलैरियस ख़ामोशी मुझे इस नतीजे पर पहुँचने को मजबूर कर रही है कि वे इस विषय पर विचार नहीं कर सके हैं और उनके पास भी इसका कोई जवाब नहीं है.
इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री, उसकी पुनर्प्रस्तुति, उपयोग और दुरुपयोग: कुछ विचारणीय प्रश्न
मैं इस मामले में ख़ुद को अनुपयुक्त व्यक्ति पाता हूँ क्योंकि इस सिलसिले में कोई आचार संहिता बनाई गई या नहीं, इस पर पुरानी बहसों या विमर्श को कहाँ सम अप किया गया! यह बात मेरे सामने स्पष्ट नहीं है. मैं ख़ुद इस क्षेत्र में नया हूँ और समझता हूँ कि जानकार इस दिशा में मेरा मार्गदर्शन करेंगे. जहाँ तक मेरा इंप्रेशन है- जो कुछ ओपेन सोर्स की शक्ल में हमें वाइल्ड सर्च से परिणाम मिलता है, वह सबके लिये प्रयोग में लाने योग्य है. यह मानकर चलने में क्या हर्ज है कि जिसने भी अपनी कृति यहाँ स्वतंत्र छोडी हुई है वह इस बात के लिये तैयार है या अवेयर है कि उस कृति को कोई दूसरा प्रयोग में ला सकता है, लाएगा ही. अगर स्रोत का ज़िक्र कर दे तो उसकी भलमनसाहत वरना न करे तो कोई ज़बर्दस्ती तो है नहीं. अगर ऐसी ही परेशानी है तो मैं पूछना चाहता हूं कि आपने इसे पब्लिक डोमेन में रखा ही क्यों? ख़ुद सोचिये उदाहरण के लिये आप अपनी पत्नी या किसी आत्मिक पारिवारिक क्षण का फ़ोटोग्राफ़ अगर पब्लिक डोमेन में न ले जाएँ तो उसका उपयोग-दुरुपयोग आपकी फैमिली अलबम से लेकर ही करना तो संभव होगा!
भारत में कॉपीराइट हासिल करना, उपयोग की अनुमति लेना या कृतिकार को उसका मानदेय पहुँचाना बहुत कठिन है
अगर आप किसी शरारत और दुरिच्छा से संचालित नहीं हैं और सचमुच चाहते हैं कि कृतिकार को उसका अभीष्ट मिले तो आइये एक खेल खेलें. अज़ीज़ नाज़ाँ क़व्वाल की यह मशहूर क़व्वाली मेरे ब्लॉग पर यहाँ मौजूद है. आपसे अनुरोध है कि बताएँ इस क़व्वाली के व्यावसायिक उपयोग की मंशा रखने वाले को वैधता का प्रमाणपत्र कैसे मिल सकता है? मैं आपको तीन साल का समय देता हूँ.
कूडे में पडी कृतियाँ और संरक्षण का सवाल
मेरे पास मेरी वर्षों की दीवानगी और अपनी धरोहर के प्रति मेरे जुनून ने ऐसा बहुत सा ज़ख़ीरा जमा कर दिया है जिसे हम कूडा समझ चुके हैं. सचमुच कूडेदान से बटोरे गये, कबाडियों से ख़रीदे गये और चोर बाज़ार से जुटाए गए माल में यह पता करना मुश्किल है कि इसका सोर्स क्या है. हमारे यहाँ एक अंधी दौड है जिसमें वह सब कुछ, जिसे लाभदायक और ट्रेंडी नहीं माना जाता उसे कूडेदान में डाल दिया जाता है. कोई डेढ सौ संगीतकारों-गायकों और गीतकारों का डाटाबेस मेरे ही पास है जिनके बारे में आप नहीं जानते लेकिन जिन्होंने एक ज़माने में रिकॉर्ड कंपनियों को मुनाफ़े का एक बडा हिस्सा दिलाया. आप नहीं जानते इसमें आपका कुसूर नहीं लेकिन वे रिकॉर्ड कंपनियाँ भी इनकी कोई ख़बर नहीं रखतीं. एक ज़माने के लोकप्रिय संगीतकार चरनजीत आहूजा जिन्होंने अंजन की सीटी में म्हारो मन डोले...जैसा यादगार गाना कम्पोज़ किया, वे दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हैं और अब स्मृतिलोप-निराशा और गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. मैने जब उनसे बात की तो लगा ही नहीं कि वो अपने किये किसी काम से पैशनेटली जुडे भी हैं. इसी गीत का ज़िक्र करें तो आपसे पूछने का मन होता है कि इस गीत के गीतकार अलाउद्दीन और गायिका रेहाना मिर्ज़ा के बारे में आप कभी जान भी पाएंगे या नहीं? रही बात इस गीत को सुनने की, तो इसके लिये आपको किसी सर्च इंजन से सिर टकराना होगा या फिर यह यूनुस के ब्लॉग पर यह मिलेगा.
ऐसा बहुत सा संगीत और साहित्य है जो हम अपने जीवन का अमूल्य समय बरबाद करते हुए, अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए आप तक पहुंचा रहे हैं. हम समझते हैं कि इस बात का महत्व समझते हुए दिनेश राय द्विवेदी जैसे क़ानूनी अध्यवसायी और दूसरे लोग इस महान उपक्रम को जारी रखने की क़ानूनी शक्ति बनेंगे वरना इसमें हमें कोई उज्र न होगा कि हमें अपनी लीगेसी के संरक्षण और विस्तार के दंडस्वरूप जेल आदि की सज़ा काटनी पडे. यहाँ यह स्पष्ट करना बेहतर होगा कि हम करेंसी संगीत और साहित्य को प्रसारित-प्रचारित करें तो अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए हमें उचित उल्लेख करना चाहिये और यह बता देना चाहिये कि सामग्री का स्रोत क्या है और इच्छुक व्यक्ति इस सामग्री को कहाँ से ख़रीद सकते हैं ताकि संबंधित व्यक्ति की व्यावसायिक हानि न हो.
कई दूसरे ब्लॉगर्स की तरह मैं भी यही सोचकर ख़ुद को नैतिक दृष्टि से संगत पाता हूँ कि मैं प्रचारित प्रसारित सामग्री का व्यावसायिक या निजी अर्थोपार्जन के लिये तो उपयोग नहीं कर रहा. दिलचस्प है कि मौजूदा सवाल हमारी साथी ब्लॉगर की तरफ़ से आया है जो अमरीका में रह रही हैं और इस सिलसिले के कई ज्वलंत मुद्दों से दो-चार हैं. हमें न यह कहकर छूट नहीं मिल सकती कि खुद नोटोरियस अमरीकी संस्थाएं एशियाई देशों और दुनियाभर के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के साथ किस बलात्कार में मुलव्वस हैं और न यह कहकर कि वहाँ नागरिक चेतना और जीवनस्तर इस बात की इजाज़त देता है कि स्वत्वाधिकार आदि के प्रश्न को स्ट्रीमलाइन किया जा सका है. आप जानते हैं कि हमारे यहाँ लेखक बेचारा प्रकशक को पैसे देकर भी अपनी किताबें छपवाता है जबकि पूँजीवादी देशों और अधिकारसंपन्न देशों में लेखकों के लिटरेरी एजेंट प्रकाशकों की नाक की नकेल हैं. गायक-गायिकाओं और संगीत के धंधे के बाज़ लोग माफ़ियाओं और संगीत कम्पनियों के रहम-ओ-करम पर ज़िंदा हैं. ऐसे में हम किस रचनात्मक सम्मान और प्रेरोगेटिव की बात करते हैं.
बाज़ार और उससे जुडी नैतिकता
यहाँ ग़ौरतलब यह भी है कि हमारे ही साहित्य और प्रीरिकॉर्डेड संगीत पर बाज़ार फलफूल रहा है.विज्ञापन और टेलीविज़न मे लाखों के पैकेज पर नौकरियाँ करनेवाले लोग जिस बेशर्मी से मूल रचनाओ को अपने कौशल के साथ अपना बना लेते है उसी के लिये अपनी दावेदारी और क्लेम चाहते है. इसलिये मामला उतना इकहरा और द्वद्वमुक्त नही है जिसके लिये डरने और पने मौजूदा शग़ल से हाथ खींच लेने की नौबत आ जाए.
आइये जारी रखें अपनी शैतानियाँ.
इस लेख से जुडी हुई कडियाँ
क्या हम चोर हैं?
इरफ़ान की चिंताएँ हम सब की चिंताएँ हैं
कॉपीराइट ऐक्ट:कुछ फ़लसफ़े कुछ उल्झनें
कापी राइट का कानूनी पहलू एक वकील की कलम से
काँपीराइट को समझें, इस का उल्लंघन करने पर तीन साल तक की सजा, साथ में ढ़ाई लाख तक जुर्माना हो सकता है
कॉपीराइट उर्फ़ गंदा कॉलर-साफ़ कॉलर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
13 comments:
iskaa arth ye huaa ki agar source v link diye jaayen to shauqiyaa taur pe ye shaitaaniyaa...kii jaa saktiin hain....shukriyaa IRFAAN JI....
रखें. जारी. शैतानियां.
जी पारुलजी, बस ये सोचकर चलिये कि आपकी कविता अगर मैं अपने ब्लॉग पर जारी करूं तो आप मुझसे क्या क्या उम्मीदें रखेंगी, बस वही ध्यान रखने की ज़रूरत् है.
इरफान जी आपकी मेहनत रंग लाई। दरअसल मैं भी इसी नतीजे पर पहुंचा था । बहुत घालमेल है। पब्लिक डोमेन जो सामग्री डाली जा रही हैं और उसका एचटीएमएल कोड भी दिया जा रहा है। कई जगह यह भी लिखा जा रहा है कि ब्लाग पर लगाएं , ऐसे में अपराध कहां बनता है ! और फिर इसमें तो यू ट्यूब भी शामिल है जिसके साथ माइक्रोसाफ्ट जैसे कार्पोरेट का नाम जुड़ा है।
अब थोड़ा मन हल्का हो गया...
इरफ़ान भाई,क़व्वाली **झूम-बराबर झूम शराबी**
सुनी,सुनने के लिये बहुत बहुत शुक्रिया,अगर आप को कोई साईट मालुम हो जहा से mp3 मे क्व्वाली download कर सके, तो बताना ,आप की मेहरबानी होगी.
सबसे मुख्य बात होती है नीयत/इंटेंशन या उद्देश्य. हम यह किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए न करके एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत कर रहे हैं . आखिर सामुदायिक हक भी कुछ होता है कि नहीं . तो इसे एक हद तक लेखकों / गायकों / कलाकारों/
प्रकाशकों/म्यूज़िक कम्पनियों का सहयोग व समर्थन मिलना चाहिए . राज्य नाम की शक्ति को, उसके कानून के बारीक नुक्तों को और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट आदि के प्रावधानों को बिना ललकारे/चुनौती दिए मैं इसके पक्ष में दो दलीलें रखता हूं :
पहली यह कि जब जंगल पर जनजातियों के अधिकार का हम समर्थन कर रहे हैं,पानी के सामुदायिक हक की बात कर रहे हैं तो सांस्कृतिक पर्यावरण पर एक समुदाय के अधिकार को कुछ स्पेस ज़रूर मिलना चाहिए,तमाम कॉपीराइट आदि के बावज़ूद, ताकि सांस्कृतिक आवाजाही बनी रहे .
दूसरा यह कि साहित्य-संगीत की उपेक्षा के इस दुस्समय में आम जनता में साहित्य-संगीत और ललित कलाओं के प्रति एक आस्वाद जगा कर और जनरुचि को परिष्कृत कर हम प्रकारांतर में उनका सहयोग ही कर रहे हैं --उनके लिए पाठक/आस्वादक
या उनकी भाषा में कहें तो उनके संभावित ग्राहक तैयार करके .
मुझे यह भी लगता है कि लोकगीतों/ संस्कारगीतों का इस्तेमाल कर जो फ़िल्म या म्यूज़िक कम्पनियां पैसा बना रहीं हैं,उनकी कमाई का कुछ हिस्सा किसी सामुदायिक कोष में जाना चाहिए जो इस प्रकार के संगीत के संरक्षण-संवर्धन पर खर्च हो . आखिर सैकड़ों-हज़ारों वर्षों से समुदाय का कंठहार रहे इन लोकगीतों और संस्कारगीतों पर एक समुदाय का ही स्वत्वाधिकार हो सकता है ,किसी व्यक्ति या कम्पनी का नहीं.इस कोष का ट्रस्टी समुदाय/समाज हो, राज्य नहीं . कोई पंजीकृत स्वायत्तशासी संगठन हो सकता है जिसे जनता चुने और संचालित करे .
एक और बात कॉपीराइट के बारे में है . विकसित यूरोपीय देशों में सामान्यतः लेखक की मृत्यु के साठ वर्ष बाद कॉपीराइट समाप्त हो जाता है . भारत में यह अवधि पचास वर्ष थी . भारतीय समुदाय की रंगत और गढन के हिसाब से इसे दस-बीस साल कम होना चाहिए था क्योंकि भारत में व्यक्ति की रचनात्मकता के पीछे राज्य की भूमिका कम है,परिवार और समुदाय की ज्यादा . पर अभी सात-आठ साल पहले रवीन्द्रनाथ ठाकुर के स्वत्वाधिकार के चलते विश्वभारती बोर्ड (जिसके पास रवीन्द्र साहित्य का स्वत्वाधिकार था और रवीन्द्र संगीत के कैसेट/सीडी के लिए जिससे अनुमोदन लेना आवश्यक है) के दबाव पर उसे साठ साल कर दिया गया .
यह निर्णय भारतीय सामाजिक परम्परा के अनुकूल नहीं हुआ . हमें यह मांग करनी चाहिए कि चूंकि यह समय सीमा पहले पचास थी,इसे अब चालीस कर दिया जाए . ताकि श्रेष्ठ साहित्य-संगीत कॉपीराइट मुक्त होकर 'पब्लिक डोमेन' में आ जाए और उस समुदाय की साझा सम्पति रहे .
आपने इस कठिन प्रश्न के लगभग सभी पहलुओं का उत्तर देने की कोशिश की है, और वो इंटरनेट के माध्यम पर आमतौर पर सही ही बैठती हैं - जहाँ पायरेट-बे जैसी संस्थाएँ माइक्रोसॉफ़्ट जैसे बाहुबलियों को धता बताकर, उनके क्रैक किए गए तमाम उत्पाद इंटरनेट पर टोरेंटों के जरिए मुफ़्त इस्तेमाल के लिए मुहैया करवाती रही हैं, और करवाती रहेंगी. अभी ही एक समाचार के अनुसार, पायरेट-बे के ग्राहकों की संख्या दस करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है.
तो, यदि कॉपीराइट की बात की जाए, हम-आप जो कर रहे हैं, वो तो बहुत ही नगण्य किस्म का कार्य है. यहाँ तो किसी के व्यवसायिक हितों का भी हनन नहीं कर रहे हैं हम, और बहुत से मामलों में इंटरनेट पर सामग्री का विस्तार कर रहे हैं, पुराने खजाने को लोगों के सामने ला रहे हैं, उन तक पहुँचा रहे हैं – जैसा कि आपने यहाँ पर स्वयं स्वीकार किया है.
मगर, फिर भी, क़ानून क़ानून होता है. यदि कोई किसी न्यायालय में केस दायर कर दे कि इस चिट्ठे पर इस सामग्री के कॉपीराइट का हनन किया गया है, तो हम सभी को पता है – हमारे पास कोई जवाब नहीं होगा.
पर, तब तक – आइए, जारी रखें अपनी शैतानियाँ... और उम्मीद करें कि हमारी शैतानियत की ईमानदारी पर किसी को शक न हो...
'सात-आठ साल' के स्थान पर 'सत्रह-अठारह साल' पढें . चौदह साल तो मुझे कोलकाता आए ही हो गए हैं . यह उसके पहले की बात है ,नवें दशक के शुरुआत की .
लोकगीतों के सम्बंध में एक प्रवृत्ति और देखने में आती है कि शब्दों और संगीत की संरचना में थोड़े-बहुत हेरफेर/इम्प्रोवाइजेशन से फ़िल्मों में लोग --कई प्रतिष्ठित गीतकार/संगीतकार भी -- अपना नाम डाल देते हैं . ऐसा कहां तक उचित है ? और क्या इससे उनका कोई स्वत्वाधिकार बनता है ? वह भी उस चीज़ पर जो मूलतः उनकी नहीं है,भले ही थोड़ा-बहुत वैल्यू एडीशन उनका है और जिसका वे पर्याप्त फायदा भी उठा रहे/चुके होते हैं .
इन सब मुद्दों पर भी विचार होना चाहिए .
After talking to irfaan, I feel his work and work of some other bloggers who are concerned about the preservation of our cultural heritage and its availability in the public domain is of great value.
and therefore they should put a disclaimer on their site and an statement of their intension.
-people should use judgement in uploading music which does not fall in category of rare, old, vitage and easily available in the market.
-I like suggestion of Ashok Pande that hindi bloggers can create a common pools of photograph for free use, indeed it will have a great value and it goes beyond the copyright issue.
-the best suggestion is that of priyankar in this debate.
we have to think about making a nonprofit , registered society which can be committed to the preservation of art and our cultural heritage.
and life time efforts of saving this great stuff of people like Irfaan should not be lost or end with one person.
-people according to their capacity, organizations, people associated with films, and various arts should donate some money for this trust. So that it can take care of the equipments, costs, etc for archiving this music in modern form.
-also somebody should look into the copyright and creative common issue and their should be a way that this society can redistribute this music to people on commercial basis, to keep this trust running.
we have to claim our collective heritage, and have to think about these issues on a bigger horizon.
HOWEVER, PEOPLE SHOULD AVOID COPY AND PASTE FROM THE BOGS, INTERNET,
AND LIFTING AND MODIFYING OTHERS WORK, NOT GIVING CITATION, AND NOT SEEKING PERMISSION, WHILE IT IS DOABLE, IS A CRIME, NOT only from the perspective of law, but is a crime to our heritage and humanity. it is also a moral issue, which needs to be addressed.
इरफ़ान भाई, कल हुई बात के बाद आज अभी मोहलत मिली इस पोस्ट को पढ़ने की । सारे तर्क समझ में आते हैं । प्रियंकर और स्वप्नदर्शी की बातें और अशोक पांडे की 'पूल' तैयार करने की पेशकश समझ आती है । पर रवि भाई की ताकीद 'क़ानून तो क़ानून है' जोखिम को उजागर करती है ।
रेडियो में होने के नाते मुझे लंबे समय से कॉपी राईट के मामले में कुछ परेशानियां महसूस होती रही हैं । इनमें से कुछ का जिक्र प्रियंकर ने किया है ।
मेरा पहला सवाल ये है कि जिस ओ हेनरी या दोस्तोवस्की को एक आदमी भूल से भी नहीं पढेगा,या चार्ली चैपलिन की आत्मकथा लाइब्रेरी में धूल की परतों के नीचे पड़ी होगी । अगर मैं उसे धारावाहिक रूप् से समाज की भलाई के लिए रेडियो पर पढ़ना चाहूं तो क्यों इजाज़त नहीं मिलती । इसमें ना तो रेडियो का और ना ही मेरा कोई व्यवसायिक फायदा है । ऐसा क्यों है कि 'प्राचीन' की केटेगरी में आने वाले किसी कवि की कविता के पॉडकास्ट की तमन्ना को बार बार दबाना पड़ता है ।
ऐसा क्यों है कि 'अंजन की सीटी' से लेकर मखदूम की नज्मों और अभी अभी रेडियोनामा पर आपकी चढ़ाई धुनों तक सब पर कॉपीराईट का ग्रहण लगा है और उन्हें ब्लॉग पर पेश करने के अपने ख़तरे समझ आते हैं ।
मेरा सवाल ये है कि अगर आप, अशोक, विमल, पारूल, सागर मनीष, बहुत हद तक अजदक और मेरे जैसे तमाम लोग इन गीतों को जो कि बहुधा आज के सुपरहिट गीत नहीं हैं.....पेश ना करें....तो क्या ये गीत ब्लॉगिंग कम्यूनिटी या इसके बाहर तक भी पहुंचेंगे किसी अन्य माध्यम से ।
क्यों हर चीज़ को व्यावसायिकता के दायरे में रखकर कानून के तराज़ू पर तौला जाए । क्या सांस्कृतिक सामाजिक विरासत का कोई मोल नहीं है । कॉपीराईट क़ानून को भारतीय ज़रूरतों के मद्देनजर बदला जाना चाहिए । इसे मुनाफाखोरी का एक माध्यम नहीं बनाए रखना चाहिए ।
आप देखेंगे कि हर जगह धड़ल्ले से कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है, क़ानून की नाक के नीचे.....मोंक हू सोल्ड फेरारी से लेकर पिछले दो तीन नोबेल विजेताओं की पुस्तकें महानगरों के चौराहों सिग्नलों पर पाइरेटेड की शक्ल में बिक रही हैं ।
बस अड्डों और रेल्वे स्टेशनों के बाहर ठिए पर हॉलीवुड फिल्मों से लेकर नीली पीली फिल्मों और क्षेत्रीय संगीत से लेकर ब्रिटनी तक के सारा संगीत आठ रूपये प्रति सीडी की दर से बिक रहा है
इंटरनेट पर ऐसे तमाम अड्डे मौजूद हैं जहां नये पुराने गानों की दौलत बिखरी पड़ी है । आदान प्रदान हो रहा है । इस सब पर क्या कहीं कुछ हो रहा है ।
हम अगर चुनिंदा संगीत पर समीक्षात्मक आलेख लिखें । एजुकेशनल और कल्चरल परपज़ से उसका इंटरनेट पर उपयोग करें तो कौन सा डिस्क्लेमर होना चाहिए इसके लिए । और क्यों ।
ऐसे अनगिनत सवाल हैं मेरे । जिनके जवाब कहीं नहीं हैं । और जब ये बहस उठती है तो रेडियोवाणी पर ताला लगने की नौबत आने लगती है । फिर सब हौसला बढ़ाते हैं तो हम शरारती अंदाज में हाजिर हो जाते हैं ।
अब आपने कहा है जारी रखें तो फिर मूड बनाकर शुरू करेंगे । पर किसी के पास जवाब हों तो हम बैठे हैं इंतज़ार में ।
इत्मीनान से कई बार आपकी पोस्ट पढ़कर अब टिप्पणी देने का हौंसला बना.. हमारी समझ जो बात आई कि आभासी दुनिया में हम एक दूसरे के साथ जो बाँटते हैं सिवाय ज्ञान और आनन्द के कुछ नहीं मिलता....ज्ञान और आनन्द जितना खर्च किया जाए , उतना ही बढ़ता है...खासकर संगीत से जुड़े तो सोचें कि उनके कारण कितने ही थके-हारे लोग हिम्मत पाकर ज़िन्दगी जी रहे हैं.इरफ़ान जी,
कबाड़खाना में अनोखे नए अन्दाज़ का गीत सुनाने का शुक्रिया..
बड़ा मुश्किल सवाल है इस कापीराइट का. कम से कम हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में तो ऐसा ही है. रैपिडैक्स इंग्लिश वाले भले ही करोड़ों कापियां बेच लें, हिन्दी साहित्य ख़रीदने वालों की जब तक गिनती नहीं बढ़ेगी बाजार नहीं बढ़ेगा इसलिए लेखक का प्रकाशकों के आगे-पीछे यूं ही घूमना बदा है इसकी निगोड़ी क़िस्मत में.
ऐसे में वह या तो लिख कर घर में रख ले या चार यार-दोस्तों को ज़बरिया सुना-सुना कर खुश हो ले. बहुत हुआ तो ब्लाग-ब्लाग खेल ले. अब ऐसे में कोई उसका माल उड़ा कर बेच भी खाए तो भी वह पुलिस-पुलिस चिल्लाने से ज़्यादा क्या कर लेगा. शरीफ़ आदमी बदमाशों के मुहल्ले में यूं ही दुम दबा कर रहता है...
Post a Comment