दुनिया एक संसार है, और जब तक दुख है तब तक तकलीफ़ है।

Thursday, February 11, 2010

पांच किताबें: जिन्हें पढ़ने के बाद आप वो नहीं रहे, जो आप थे !




किताबों से हमारा ऐसा रिश्ता है जिसकी मिसाल ढूंढें नहीं मिलती। हर इंसान, जों अक्षर बांच लेता है, उसकी दुनिया में किताबों का एक या दूसरी तरह का स्थान है। ये सवाल जब हमने राम पदारथ से पूछा तो उन्होंने जों सूची बनाई उसे यहाँ हूबहू पेश करता हूँ।

१ - अपनी खबर : पाण्डेय बेचन शर्मा "उग्र "
२ - कसप : मनोहर श्याम जोशी
३ - सत्य के प्रयोग : महात्मा गांधी
४ - प्रतिनिधि कवितायेँ : मुक्तिबोध
५ - युवा कविके नाम रिल्के के पत्र
-------------------------------------

आप की सूची में ऐसी कौन सी किताबें हैं जिन्हें आप इस तरह का सवाल पूछे जाने पर शामिल करेंगे नीचे टिप्पणी में "लिखिए "। चाहें तो मुझे सीधे ईमेल कर सकते हैं- ramrotiaaloo@gmail.com पर।

17 comments:

Reyazul Haque said...

भाई लेकिन कितबवा कहां है.



या फिर उनका नाम हमें लिखना है...

रवि रतलामी said...

दो किताबें याद आ रही हैं - ये पाठकों को पूरी तरह से बदलने की कूवत रखती हैं :-
1 - पीस दंपत्ति का लिखा - व्हाई मेन लाई एंड वीमन क्राई
2 - हू मूव्ड माई चीज?

Pratibha Katiyar said...

शुक्र है पढ़ी हैं पांचों किताबें. और आखिरी वाली युवा कवि के नाम पत्र तो न जाने कितनी बार पढ़ी है.

इरफ़ान said...

१. प्रतिनिधि कवितायेँ - रघुवीर सहाय
२. गुनाहों का देवता - धरमवीर भारती
३. आंसू - जयशंकर प्रसाद
४. मानसरोवर - प्रेमचंद
५. दस्तावेज - मंटो
S.K.Sagar

rashmi ravija said...

1.गोदान
2.गुनाहों का देवता
3.अँधेरे बंद कमरे
4.Mother
5.Pride and Prejudice

ये ऐसी किताबें हैं,जिन्हें कई बार पढ़ा है....और मुझे नहीं लगता..इनके लेखकों के नाम लिखने कि जरूरत है.

रानीविशाल said...

Jankari bahut hi Bhadiya hai...
Satya ke prayog
Who moved my chees
Wings of fire Se main bhi bahut prabhavit hui hu !
Ab aap ki salah bhi maan kar dekhati hu....Dhanyvaad!!
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

मुनीश ( munish ) said...

1. Mahabharat by Vyas
2.Great Flying stories by Fredrick Forsyth
3.Godfather by Mario Puzo
4.My Experiments with Truth by Gandhi
and
5.Rag Darbari by Shrilal Shukl

मुनीश ( munish ) said...

Those who can't appreciate and can't feel the change after reading Rag Darbari can not fully belong to Gobar patti !

Udan Tashtari said...

-Four hour work week

-Rich Dad Poor Dad

-The kite runner

Ek ziddi dhun said...

sham ko kuchh kahna chahta hun. kafi pareshan kar diya apke seedhe se sawal ne

प्रियंकर said...

पांच की संख्या बहुत कम है . तथापि मैं अलग-अलग श्रेणी मेँ पांच से दस तक सीमित रहने की कोशिश करूंगा :

नॉन फिक्शन :

1. ज्ञानसरोवर (सम्भवत: भारत सरकार के प्रकाशन विभाग या किसी अन्य विभाग द्वारा कई खंडों में प्रकाशित) 8-9 साल की उम्र में पहली बार इतने पन्ने पढे .

2. डिस्कवरी ऑफ इंडिया/ नेहरू

3. हिस्ट्री ऑव फिलॉसफी/ विल ड्यूरां तथा वाल्डेन पौंड / थोरो

4. हिंद स्वराज तथा सत्य के प्रयोग / गांधी

5. मुक्तिबोध की डायरी / मुक्तिबोध तथा दूसरी परम्परा की खोज / नामवर सिंह तथा आवारा मसीहा / विष्णु प्रभाकर


उपन्यास (विश्व साहित्य) :

1. मां / मैक्सिम गोर्की

2. द ग्रेप्स ऑव राथ / जॉन स्टाइनबेक

3. वन हंड्रेड इयर्स ऑव सॉलीट्यूड / मार्खेज़

4. 1984 / जॉर्ज ऑरवेल

5. अ फेयरवेल टु आर्म्स/हेमिंग्वे तथा स्पार्टकस / हावर्ड फास्ट तथा क्राइम एण्ड पनिश्मेंट/दोस्तोवस्की तथा एण्ड क्वाइट फ्लोज़ द दोन / शोलोखोव


उपन्यास (भारतीय,हिंदी के अतिरिक्त)


1. गोरा / रवींद्रनाथ

2. गणदेवता / ताराशंकर बंद्योपाध्याय तथा आशापूर्णा देवी की उपन्यास त्रयी (प्रथम प्रतिश्रुति,सुवर्णलता और बकुलकथा)

3. अमृत संतान / गोपीनाथ महंती तथा मृत्युंजय / वीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य

4. यायाति / वि. स. खांडेकर तथा मृत्युंजय / शिवाजी सावंत

5. मानवीनी भवाई / पन्नालाल पटेल तथा चेम्मीन / तकषी शिवशंकर पिल्लै तथा मूकज्जीय कनासुगलु / शिवराम कारंथ


उपन्यास (हिंदी) :

1. रंगभूमि / प्रेमचंद तथा गोदान / प्रेमचंद तथा बाणभट्ट की आत्मकथा / हज़ारीप्रसाद द्विवेदी

2. मैला आंचल / रेणु तथा आधा गांव / राही मासूम रजा तथा

3. लाल पसीना / अभिमन्यु अनत तथा मुर्दों का टीला / रांगेय राघव तथा नाच्यौ बहुत गोपाल / अमृतलाल नागर

4. झूठा सच / यशपाल तथा जिंदगीनामा / कृष्णा सोबती तथा यह पथ बंधु था / नरेश मेहता

5. मुझे चांद चाहिए / सुरेंद्र वर्मा तथा दो अकालगढ़ / बलवंत सिंह तथा राग दरबारी / श्रीलाल शुक्ल



दु:ख की बात यह है कि इस सूची में कवि और कविता सिरे से नदारद हैं . इसलिए पसंदीदा कविता-पुस्तकों की बजाय जीवन पर प्रभाव डालने वाले प्रिय कवियों का ज़िक्र उचित होगा :

कबीर,तुलसी,मीरा,रूमी,गालिब,खलील ज़िब्रान,वाल्टव्हिट्मैन,रिल्के,लोर्का,ब्रेख्त,नेरुदा, एलिज़बेथ बैरेट ब्राउनिंग,फ्रॉस्ट,एमिली डिकिंसन, पुश्किन,रसूल गम्ज़ातोव,मायकोवस्की,अन्ना अख्मातोवा, निराला,केदारनाथ अग्रवाल, नागार्जुन,सर्वेश्वरदयाल सक्सेना,अज्ञेय, ब्रॉडस्की,शिम्बोर्स्का,ऑक्टेविओ पाज़,फैज़,केदारनाथ सिंह आदि बहुत से कवि जिनकी कविताओं ने मुझे बनाया और बिगाड़ा है .

-- प्रियंकर

ghughutibasuti said...

Bhagvad Geeta
1.Roots......................... Alex Haley
2.To Kill a Mocking Bird ....... Harper Lee
3.Sophie'sWorld......................Jostein Gaarder
4.GodKnows...........................Joseph Heller
5.AtlasShrugged......................Ayn Rand
6.The Catcher in theRye............. J.D.Salinger


ghughutibasuti

स्वप्नदर्शी said...

My All time favorite is
The origin of Life-Charles Darwin

rest are here.

1. गोरा-रवींद्रनाथ
2. Paratee parikathaa -renu
3. Foundation Triology, and other books of the series.
4. FOUNTAIN HEAD
5. How the steel was tempered
6. My name is Red-Pamuk
7. Guns, Germs and Steel- Jared Diamond
8. The Botany of desires- Mike Pollen
9.DNA story - James Watson

सागर नाहर said...

बड़ी मुसीबत में फंसा दिया आपने, बस पांच नां बताने है....बहुत मुश्किल है पांच नाम अलग तारना। फिर भी कोशिश करता हूं।
कसप- मनोहर श्याम जोशी
नाच्यौ बहुत गोपाल- अमृत लाल नागर
मळेळा जीव (गुजराती)- पन्ना लाल पटेल
गोदान/निर्मला- प्रेमचन्द
सांझ हुई घर आये- ओमप्रकाश शर्मा(जप्रिले.)

Manish Kumar said...

स्नेहलता : आशापूर्णा देवी
आपका बंटी : मन्नू भंडारी
राग दरबारी : श्रीलाल शुक्ल
Great Expectations : Charles Dickens
Freedom at Midnight : Larry Collins and Dominique Lapierre

NIRANJAN JAIN said...

1 AUTO BIOGRAPHY OF A YOGI BY PARAMHANS YOGANAND

2 GUIDE BY RK NARAYAN

3 RAG DARBARI BY SHREELAL SHUKL

4 SWARNIM BACHPAN BY OSHO

NIRANJAN JAIN said...

राग दरबारी : श्रीलाल शुक्ल

YOGI KATHAMRUT

GUIDE

SWARNIM BACHPAN