दुनिया एक संसार है, और जब तक दुख है तब तक तकलीफ़ है।

Tuesday, May 13, 2008

आज मेरा जन्मदिन है, बधाइयाँ आमंत्रित की जाती हैं!


बयालीस वर्षों की यात्रा के बाद कल मेरी सूरत ऐसी थी. आज मेरा जन्मदिन है इसलिये बधाइयों के लिये पहले से धन्यवाद आदि आपको देता हूँ. चौदह साल पहले पहलू ने इस मौक़े पर मुझे एक कविता भेंट की थी, उसके बाद किसी भेंट की अपेक्षा नहीं रह गई है.

आज ही मेरे परम मित्र संजय जोशी का भी जन्मदिन है. उनको "मैंने कही और तूने मानी, दोनों परम गयानी" दुहराते हुए बधाई देता हूँ.


फ़ोटो फ़रज़ाना ने खींचा है.

47 comments:

Arun Arora said...

बधाइ हो जी ,

sanjay patel said...

जन्म दिन मुबारक इरफ़ान भाई.

सफ़र की हद है वहाँ तक कि कुछ निशान रहे
चले चलो कि जहाँ तक ये आसमान रहे

काकेश said...

बधाई.

तब और अब मैं,
बस इतना ही अंतर है
तब पृथ्वी को
लात मारने के सपने थे
अब पृथ्वी से लात खा रहे हैं
गाड़ी फिर भी चल रही है
शुक्र है कि,
वो सपना अभी ज़िन्दा है
लात खाते हुए भी लात मारने के
इस सपने को ज़िन्दा रखना
ताकि यह नूर
बस इसी तरह रौनक रहे.

बधाई.

Anonymous said...

उसका अंदाज अभी तक है लड़कपन वाला
मीठा लगता है उसे नीम वो आंगन वाला

मुबारक हो म्‍यां ।
आप ऐसे ही मुस्‍कुराते रहें ।
ताकि टूथपेस्‍टों का धंधा चलता रहे ।

यूनुस :D

annapurna said...

इरफ़ान जी ! आपको सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक !

आपकी और आपके परम मित्र संजय जोशी की जोड़ी सलामत रहे। संजय जी आपको भी जन्मदिन मुबारक !

प्रोफाइल में आपका चित्र देखकर लगता था कि आप दुनिया की किताब पढने में लीन है। ताज़ा चित्र देखकर लग रहा है कि दुनिया से समझौता हो गया और इससे आप बहुत ख़ुश है।

आपकी ख़ुशी बनी रहे…

आमीन !

Shiv said...

इरफान भाई,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां..ऐसे ही रोशनी बिखेरते रहें, यही दुआ है.

साथ में संजय भाई को भी जन्मदिन की बधाई.

Anonymous said...

इरफ़ान जी सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक !

आपकी और आपके परम मित्र की जोड़ी सलामत रहे। संजय जोशी जी आपको भी जन्मदिन मुबारक !

प्रोफ़ाइल में आपका चित्र देखकर लगता था कि आप दुनिया की किताब पढ रहे है। ताज़ा चित्र देख कर लग रहा है दुनिया ने आपको पढा दिया और इससे आप ख़ुश है।

आपकी ख़ुशी बनी रहे…

आमीन !

सस्नेह
अन्नपूर्णा

संजय बेंगाणी said...

जन्मदिन की बधाई स्वीकारें.

Anonymous said...

42 वर्ष के खुशनुमा व्यक्ति को सालगिरह मुबारक़ !

Priyankar said...

जन्मदिन मुबारक हो ! बयालीस में ही आपने अच्छी-खासी चांदी कमाई है . डेढ-दो महीने बाद पैंतालीस का हो रहा हूं सो 'आसिरबाद' भी भेजता हूं . चंदू कॉमरेड का कविता का उपहार सचमुच लाजवाब है .

PD said...

घाट-घाट का पानी पीकर,
ऐसा हुआ खराब गला..
जियो हजारों साल कहा पर,
जियो शाम तक ही निकला..

माफ किजीयेगा, मजाक कर रहा था.. आप तो हजारों साल जिये.. :)

VIMAL VERMA said...

संजय जोशी और आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,आज का दिन है बड़ा महान,आज के दिन दो फूल खिलें है...जिनसे महके दुनियाँ जहान...बहुत बहुत मुबारक हो....

Unknown said...

बधाई जी...आमंत्रण कैसे ठुकराते।

Ravi said...

इरफ़ान साहब

बधाइ के पात्र है आप. अक्सर मै इस मरहले से गुज़रने वाले लोगों को जब जन्मदिन की बधाइ देता हूं तो एक बडा रूखा सा जवाब मिलता है - मसलन - "अब क्या रक्खा है जन्मदिन मे" या "किसी और को मत बता देना". आपने ना केवल उम्र के मामले मे पारदर्शिता दिखायी है वरन बधाईयां भी आमंत्रित की हैं. एक शेर आपकी नज़्र है. मौलिकता का मुरीद हूं मगर इस वक़्त किसी और की आवाज़ उधार ले रहा हूं

"इस महफ़िल-ए-कैफ़ो मस्ती मे
इस अंजुमन-ए-"इरफ़ानी" मे
सब जाम बकफ़ बैठे ही रहे
हम पी भी गये छलका भी गये"

संदीप said...

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...

Anonymous said...

janamdin mubarak ho. lafzon ka khazana hamesha aap par hamesha meherbaan rahe.. aapki soch ko lafzon ki zubaan aur sunne walon ki wahwahi hamesha mile.. janamdin mubarak.-- Prachi

नितिन नाम है said...

janamdin mubarak ho...

Srijan Shilpi said...

बहुत-बहुत बधाई !

Suresh Gupta said...

अच्छा है कि किसी भेंट की अपेक्षा नहीं रह गई है. पर वधाईयाँ आमंत्रित करने में कुछ तो अपेक्षा होगी. आपको बहुत सारी वधाईयाँ. वधाई देने में हमारी अपेक्षा क्या है, यह नहीं पूछेंगे क्या?

कमेन्ट मोडरेशन में हमारी टिपण्णी काट मत दीजिएगा.

Rajesh Roshan said...

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाये.

पारुल "पुखराज" said...

बधाई- मुस्काते रहिये

Sanjeet Tripathi said...

हमारी भी बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें।

जीते रहें-पीते रहें, पीते रहें-जीते रहें की तर्ज पर बस जीते रहें और पढ़वाते-सुनवाते रहें।

सागर नाहर said...

आप दोनों मित्रों को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ।

दीपक said...

दील जिगर किडनी और लीवर हो तुम "
जिसमे डु के मर जाये वो रिवर हो तुम"
वक्त बेवक्त जो आये वो फ़ेवर हो तुम
अपुन कि जिंदगी मे फ़ार‍एवर हो तुम ....

जन्मदीन कि भयंकर बधाई आप को और आपके ज्ञानी मित्र संजय जी को भी " हा हा हा just joking "

रब करे आप जिये हजारो साल ....

विनीत कुमार said...

सरजी आप पर फिदा होने के लिए 42 साल का भी ये चेहरा कुछ कम असरदार नहीं हो। बिल्कुल अंग्रेजी नाटक के लीड कैरेक्टर लगते हो। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और अपने साथी के साथ इसी को बांटकर काम चला लेंगे।

दिनेशराय द्विवेदी said...

जन्म दिन मुबारक हो।

मैथिली गुप्त said...

बधाई इरफान साहब

Geet Chaturvedi said...

तुमने बुलाया और हम चले आए...
ढेर सारी बधाइयां.

Unknown said...

बधाई स्‍वीकार करें जनाब

स्वप्नदर्शी said...

Happy Birthday Irfaan!

Ghost Buster said...

बधाई स्वीकारें.
शुभ जन्म दिवस.
रिटर्न गिफ्ट कहाँ है?

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Many Happy returns of the Day to you Irfan bhai
& also to your friend sajay ji
& may you enjoy your SPECIAL DAY !!
Warm Rgds,
L

दीपा पाठक said...

जन्मदिन मुबारक इरफान भाई। चेहरे पर संतुष्टी भरी ये मुस्कराहट बनी रहे।

मुनीश ( munish ) said...

Many many Happy returns of the day Irfan. May u live a happily happening life and may ur journey of creation move on uninterrupted .May God shower his choicest blessings upon u.

अमिताभ मीत said...

इरफ़ान भाई, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक़ हो. यूं ही सदा मुस्कान बिखेरते रहें यही दुआ है.

मीनाक्षी said...

आपकी मुस्कान देखकर एक शेर याद आ रहा है....
"या तो दीवाना हँसे या अल्लाह जिसे तौफ़ीक़ दे, वरना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है.."
जन्मदिन मुबारक हो.. आपके मित्र संजय जी को भी जन्मदिन पर शुभकामनाएँ.

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

फ़ोटो तो किसी सुपरस्टार आदमी का लगता है! हा हा हा !
इरफ़ान भाई, लख-लख बधाइयां स्वीकारिये जन्मदिन पर और संजय भाई को भी हमारी बधाइयां पहुंचाएं.

आपके लिए निदा फाज़ली साहब का एक शेर गिफ्ट कर रहा हूँ-

उम्र होने को है चालीस के पार,
कौन है किस जगह पता रखना.

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

...और हाँ, फोटू बड़ा करके भी देखा. झुकी हुई मुंडी वाली फोटू की जगह इसे ही ब्लॉग में चढ़ा लें तो इमेज सुधर जायेगी. इस मशविरे को न मानने की नहीं बदी है.

Udan Tashtari said...

जन्मदिन मुबारक हो !

अजित वडनेरकर said...

परमप्रिय,
विलंब के लिए क्षमा चाहता हूं।
खूब मुबारक हो ये दिन। ईश्वर आपके घर में खुशियां भर दे।
आपको पाकर हम तो फूले नहीं समाते हैं।
सोना-चांदी दोनो आप पर बरसें।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

बधाई हो बधाई! दोनो यारों को साथ-साथ…।

अनूप शुक्ल said...

मुबारक हो जन्मदिन दोनों महापुरुषों को।

Unknown said...

इरफान भाई - जवानी का एक और जवां साल मुबारक - बहुत बधाईयाँ - इस पूरे साल आप लोगों को कम हड़काएं तब भी लोग ज़्यादा हड़कें [:-)] देर आयद (शायद दुरुस्त?) - मनीष

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

आपने अब तक शहंशाह-ए-आलम का फ़रमान अमल में नहीं लाया, फूटू के ताल्लुक से-

जिसे हमारा सभी राज़दां समझते हैं,
वो हमारी बात जाकर कहाँ-कहाँ बोला!

रजनी भार्गव said...

जन्म्दिन मुबारक हो.

Anonymous said...

bhaya badhayee hoo aap dono koo...sanjay bhay gorakhpur may thay per batya nahee .....! khus rahay aur mast rahay ...hamasa kee tarah....



manish

Unknown said...

देर के लिए क्षमा. जन्मदिन की बधाई.